Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, September 30, 2021

बच्चों को स्कूल मिला बंद, शिक्षकों से जवाब तलब,अभिभावकों ने बीएसए व अन्य अधिकारियों से शिकायत की, जवाब न देने पर होगी कार्यवाही

 अमृतपुर स्कूल न खुलने पर बच्चे घर लौट गए। अभिभावकों ने बीएसए व अन्य अधिकारियों से शिकायत की। उनके निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी ने तैनात शिक्षकों से जवाब मांगा है।



"जिउतिया व्रत के चलते बुधवार  को महिला शिक्षकों का अवकाश था इसके चलते महिला शिक्षकों वाले कई विद्यालयों में ताले लगे रहे। गांव करनपुर दत्त का प्राथमिक विद्यालय सुबह 10 बजे तक शिक्षक नहीं पहुंचे। लिहाजा छात्र स्कूल के गेट पर बस्ता लिए इंतजार करते रहे। समय ज्यादा होने पर बच्चे घर लौट गए। जानकरी होने पर अभिभावकों ने बीएसए व अन्य अधिकारियों को स्कूल न खुलने की जानकारी दी है।


स्कूल में महिला व पुरुष शिक्षकों की तैनाती है संविलियन विद्यालय महेशपुर भी बंद रहने की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई। इस पर उन्होंने स्कूल का निरीक्षण किया, तो बंद मिला। उन्होंने डबरी स्कूल के शिक्षक को स्कूल खोलने को भेजा, मगर चाबी नहीं मिली।


खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र जौहर ने स्कूल न खोलने पर शिक्षकों को नोटिस देकर दो दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि महिला शिक्षकों ने अवकाश ले लिया है, लेकिन स्कूल खोलने के लिए व्यवस्था नहीं की जवाब न देने पर शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।

बच्चों को स्कूल मिला बंद, शिक्षकों से जवाब तलब,अभिभावकों ने बीएसए व अन्य अधिकारियों से शिकायत की, जवाब न देने पर होगी कार्यवाही Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link