Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, September 15, 2021

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय, जानें- कितना होगा फायदा

 चुनावी साल में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने तकरीबन 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ा दिया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के साथ अब बतौर प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 1500 रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपये और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपये और मिलेंगे। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का जहां सात हजार रुपये तक मानदेय हो जाएगा, वहीं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का 5500 और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का मानदेय चार हजार रुपये हो जाएगा।



बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी संबंधित आदेश के मुताबिक प्रोत्साहन राशि को परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं। लगभग 3.73 लाख कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर से लागू होगा।


गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने 265.70 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था कर रखी है। अनुपूरक पोषाहार में सभी पंजीकृत लाभार्थियों को प्रतिमाह पोषाहार के शत-प्रतिशत वितरण करने पर आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500-500 रुपये प्रतिमाह और सहायिकाओं को 400 रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।


साथ ही सभी पंजीकृत लाभार्थियों के लिए पोषण ट्रैकर के सभी क्षेत्रों का हर माह शत-प्रतिशत फीडिंग का काम पूरा करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपये, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 750 रुपये और सहायिकाओं को 350 रुपये दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परफार्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला वर्ष 2019 में किया गया था, लेकिन उस वक्त इसे लागू नहीं किया जा सका था। विभाग की मंशा है कि परफार्मेंस से प्रोत्साहन राशि जोड़ने से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगी।



किसे कितना मिलेगा मानदेय


पदनाम (संख्या) : वर्तमान मानदेय : प्रोत्साहन राशि : कुल मानदेय

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (1.89 लाख) : 5500 रुपये : 1500 रुपये : 7000 रुपये

मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (18 हजार) : 4250 रुपये : 1250 रुपये : 5500 रुपये

आंगनबाड़ी सहायिका (1.66 लाख) : 3250 रुपये : 750 रुपये : 4000 रुपये


primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय, जानें- कितना होगा फायदा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link