नई दिल्ली। सीबीएसई 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) कराएगा। परीक्षा देशभर में 20 भाषाओं में कंप्यूटर आधारित होगी। अध्यर्थियों को ऑनलाइन आबेदन करना होगा। बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की जानकारी, पाठ्यक्रम, भाषा, योग्यता, शुल्क, केंद्रों और अहम तारीखों के बारे में विस्तार से जानकारी सीटीईटी की वेबसाइट पर 20 सितंबर से उपलब्ध होगी। आबेदन प्रक्रिया 20 सितंबर से 19 अक्तूबर तक चलेगी। एजेंसी

