Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 10, 2021

उत्तर प्रदेश में चार IAS अफसरों के तबादले, देखें

 उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को चार आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। तीन आइएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, दो आइएएस अधिकारियों के दायित्व कम किए गए हैं। विशेष सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी को विशेष सचिव निर्वाचन और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वह पहले भी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रह चुके हैं।



अपर आयुक्त गन्ना प्रमोद कुमार उपाध्याय को भी विशेष सचिव निर्वाचन और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनाती दी गई है। अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास अरविंद कुमार से अपर मुख्य सचिव सार्वजनिक उद्यम व महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो का प्रभार ले लिया गया है। श्रमायुक्त मोहम्मद मुस्तफा को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम और महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो के पद पर भेजा गया है।


कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर को श्रमायुक्त और उप्र वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। यूपीसीडा के प्रबंध निदेशक मयूर माहेश्वरी से उत्तर प्रदेश वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का चार्ज ले लिया गया है। प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। विशेष सचिव नमामि गंगे अखंड प्रताप सिंह को उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) के संयुक्त प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा सुरेंद्र राम को अपर आयुक्त सहारनपुर मंडल बनाया गया है।


केंद्र में तैनाती पा सकते हैं कानपुर के डीएम : कानपुर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी जल्द ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उन्हें अपना निजी सचिव नियुक्त करना चाहते हैं। केंद्र सरकार ने इस बारे में राज्य सरकार से आग्रह किया है। राज्य सरकार इस आग्रह पर विचार कर रही है।


अध्ययन अवकाश पर जा रहे गोठलवाल : सचिव औद्योगिक विकास गोठलवाल अध्ययन अवकाश पर जा रहे हैं। शासन ने उनका प्रार्थना पत्र मंजूर कर दिया है। सचिव आवास अमृता सोनी ने भी अध्ययन अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

उत्तर प्रदेश में चार IAS अफसरों के तबादले, देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link