Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, September 19, 2021

नई शिक्षा नीति में शिक्षकों को IAS संवर्ग में प्रोन्नति देने का प्रस्ताव, इस राज्य द्वारा शुरू की गई यह पहल

 ओडिशा (भुवनेश्वर):- नई शिक्षा नीति में बेहतरीन शिक्षकों को प्रोत्साहन, वेतन वृद्धि और मेरिट के आधार पर उच्चतम स्तर तक पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने की बात कही गई है। ओडिशा में यह परिकल्पना साकार होती दिख रही है।



सबकुछ ठीक रहा तो ओडिशा में जल्द ही ऐसे शिक्षकों को आइएएस अफसर के रूप में प्रोन्नति मिल सकती है। हालांकि यहां अभी यह परिस्थिति संयोगवश ही बनी है। फिर भी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को लेकर शिक्षकों में उत्साह है। उच्च शिक्षा विभाग ने पहली बार ओडिशा शिक्षा सेवा कैडर के अफसरों और शिक्षको को भी आइएएस के रूप में पदोन्नति देने की सिफारिश की है। इससे पहले गैर प्रशासनिक सेवा वर्ग की गिनी-चुनी सेवाओं के अफसरों को ही यह मौका मिलता रहा है। शिक्षकों के प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने से प्रशासन का संवेदनशील चेहरा सामने आ सकता है।

नई शिक्षा नीति में शिक्षकों को IAS संवर्ग में प्रोन्नति देने का प्रस्ताव, इस राज्य द्वारा शुरू की गई यह पहल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link