कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हुए पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को निर्वाचन कार्यालय द्वारा 30-30 लाख रुपये की धनराशि आवंटित कर दी गई है। कुल 60 मृत कर्मचारी और उनके वारिसान के नाम की सूची जारी की गई है। मृतक कर्मचारियों के परिजनों को 18 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
प्रयागराज में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अप्रैल माह में पंचायत चुनाव हुए थे। तब पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित होने के बाद कई कर्मचारियों की जान चली गई थी। कर्मचारियों की मौत के बाद से ही उनके परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही थी। इस दौरान अनुग्रह राशि बढ़ाने की मांग कर्मचारी संगठनों द्वारा की गई। जिले में पहले चरण में एक भी कर्मचारी को इसके पात्र नहीं पाया गया था।
कर्मचारी संगठनों द्वारा किए गए हो हल्ले के बाद शासन ने चुनाव ड्यूटी के बाद महामारी से मौत के मामले में 30 दिन के भीतर हुई मौत को महामारी के दायरे में रखा। इस दायरे में कुल 60 कर्मचारी पात्र पाए गए। फिलहाल अब चार महीने से इंतजार कर रहे परिजनों को अनुग्रह राशि जारी कर दी गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा इसकी सूची शनिवार को ही जारी की गई। निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की गई सूची में शिक्षा विभाग के 37 कर्मचारियों का नाम है। इसमें 22 बेसिक शिक्षा विभाग के ही हैं।

