मऊ। जिला प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर एसडीएम सदर ने उपजिलाधिकारी, सदर द्वारा नगर के समीप ग्राम सभा खालिसपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला के खाते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। खाली कराई गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग 30-40 लाख रुपये से अधिक है। अतिक्रमण हटाए जाने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप की स्थिति रही।
नगर सहित जिले में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमणकारियों के कब्जे को हटाने के लिए भूमाफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया है। भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने का फरमान जारी किया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी, सदर जेपी यादव ने नगर के समीप ग्राम सभा खालिसपुर में गाटा संख्या 174, रकबा-364 एयर जो कि प्राथमिक पाठशाला के खाते की भूमि है, को अतिक्रमणमुक्त कराया। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि जनपद में भू-माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट को दिया गया है। भू-माफियाओं के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

