लखनऊ. उत्तर प्रदेश में तूफानी हवाओं के साथ लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में स्कूल बंद कर दिये गये है। तेज बारिश और हवाओं के चलते रायबरेली, अमेठी व बाराबंकी में स्कूल और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये गये हैं। बता दें, प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित वाराणसी, बाराबंकी, गाजियाबाद, सुल्तानपुर सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

