Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, September 10, 2021

UP Weather News:- मौसम विभाग के अनुसार मौसम के 4 दिन उलटपुलट रहने के आसार गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी

 प्रयागराज। विदाई की बेला में मानसून धमाल करने वाला है। शुक्रवार से मंगलवार तक मौसम 'उलटपुलट वाला रहेगा। तेज धूप, उमस भरी गर्मी के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। गरज चमक के साथ तेज बारिश के भी आसार हैं। मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक इस बार की बारिश नमी ही नहीं बढ़ाएगी, जल्द मौसम ठंडा का करने का कारण बनेगी। बृहस्पतिवार को सूरज की अकड़ से तेज धूप परेशानी का कारण बनी। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। चार डिग्री बढ़त के साथ अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

UP Weather News:- मौसम विभाग के अनुसार मौसम के 4 दिन उलटपुलट रहने के आसार गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी

वहीं न्यूनतम तापमान मामूली अंतर के साथ गिरते क्रम में 25.8 डिग्री सेल्सियस पर टिका। आर्द्रता का स्तर अधिकतम 90 तथा न्यूनतम 74 प्रतिशत रहा। रात आठ बजे से बादलों की आबवाजाही बढ़ गई। बादलों ने कई रंग बदले। बिजली भी चमकी पर घने काले, लाल बादल बुंदाबांदी करते हुए डटे रहे। मौसम विज्ञानी प्रोफेसर एचएन मिश्रा के मुताबिक अगले चार दिनों में अचानक तेज बारिश के आसार हैं। इस बारिश के दौरान मानसून की विदाई होने की शुरूआत होगी। सर्द- गर्म मौसम के बीच में नमी की अधिकता बनी रहेगी। यह उमस का कारण भी बनेगी, लेकिन रातें ठंडी होंगी। ब्यूरो

UP Weather News:- मौसम विभाग के अनुसार मौसम के 4 दिन उलटपुलट रहने के आसार गरज चमक के साथ हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link