बेसिक शिक्षा विभाग हुआ हाईटेक हुआ youtube session का आयोजन
ज्ञानपुर-जिले का बेसिक शिक्षा विभाग हाईटेक हो गया है. सोशल साइट फेसबुक हो या फिर ट्विटर या फिर व्हाट्सएप अब तो यह विभाग यूट्यूब चैनल पर भी आ गया है. एडी बेसिक फतेह बहादुर सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण की अध्यक्षता में एक यूट्यूब सेसन का आयोजन किया गया.


