मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय के लिए जिले के बेसिक शिक्षा विभाग को एक करोड़ 30 लाख का बजट मिल गया है। रसोईयों को पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। अब बजट आने के बाद भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दो तीन दिन के अंदर रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा।
जनपद के परिषदीय सरकारी स्कूलों में एक हजार से अधिक रसोईये तैनात हैं। इन्हें प्रतिमाह 1500 रुपये मानदेय मिलता है, जो पिछले सात महीने से नहीं मिला है। ऐसे में रसोईये परेशान हैं। वहीं मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट भी पिछले महीने से नहीं आई है। अब दोनों की बजट के आने का इंतजार खत्म हो गया है। मिड डे मील कन्वर्जन कास्ट के लिए 96 लाख का बजट और रसोईयों के मानदेय के लिए 34 लाख का बजट मिल गया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया तेज हो गई है। दो तीन दिन के अंदर सभी स्कूलों में मिड डे मील की कन्वर्जन कास्ट एवं मानदेय रसोईयों के खाते में पहुंच जायेगा।
सिए को को कन्वर्जन बीएसए कथन डे मील कास्ट एवं रसोईयों के मानदेय के लिए एक करोड़ 30 लाख का बजट आया है। बजट आते ही भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दीपावली से पहले सभी रसोईयों के खाते में मानदेय पहुंच जायेगा।
-अर्चना गुप्ता, बीएसए हापुड़
