एक लाख 37 हजार शिक्षक पदों में बाकी बचे 22 हजार पदों पर नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को दोपहर में बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव कर लिया। इन लोगों ने निदेशालय में आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया, जिससे निदेशालय के कर्मचारी अंदर ही बंद हो गए। पहले पुलिस ने मामला शांति से सुलझाने का प्रयास किया ताकि कोई अनहोनी न हो। मगर जब ये लोग नहीं माने तो 6-7 घंटे बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके इन लोगों को वहां से हटाया। बाद में 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कर्मचारियों को बनाया बंधक
धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी निदेशालय की सीढ़ियों व अन्य प्रवेश द्वारों पर बैठ गए, जिससे वहां के कर्मचारी अंदर ही बंद हो गए। चूंकि ये लोग अपने साथ ब्लेड व ऐसी ही कुछ अन्य चीजें लिए हुए जिनसे ये खुद को या दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते थे इसीलिए पुलिस पहले बातचीत से इन लोगों को वहां से हटाने की कोशिश करती रही। मगर जब शाम 5 बजे के बाद कर्मचारी घर जाने के लिए निकले तब इन लोगों ने उन्हें भी नहीं जाने दिया, जिससे मामला बढ़ने लगा। रात तकरीबन 8 बजे पुलिस ने बल प्रयोग करके इन लोगों को वहां हटाया और उठाकर पुलिस लाइन ले गए।
