प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) भर्ती में साक्षात्कार के बाद तीन और विषयों का अंतिम परिणाम शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी कर दिया। तीन विषयों में हिंदी और नागरिक शास्त्र का परिणाम पहले जारी किया गया, जिसमें प्रवक्ता पद के लिए 593 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
इन दोनों विषय के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 अक्टूबर को पूरा हुआ था। इसके बाद रात में नौ बजे के बाद समाजशास्त्र विषय के प्रवक्ता पद का अंतिम परिणाम घोषित किया गया, जिसका साक्षात्कार कुछ घंटे पहले ही पूरा हुआ। इसमें 78 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर के मुताबिक 23 विषय में से 20 विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है, जिसमें 2321 अभ्यर्थियों का चयन प्रवक्ता पद के लिए किया गया है। घोषित परिणाम में चयनित अभ्यर्थियों का पैनल घोषित किया गया। इनमें आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं उन्हें सामान्य श्रेणी की संस्था की अधिमानता का आनलाइन विकल्प 30 अक्टूबर को शाम छह बजे तक प्रस्तुत करना होगा।
