Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 1, 2021

शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद : वंचित तबकों के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा से जोडेंगे, समय व आवश्यकता के अनुरूप नए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा

 लखनऊ : प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि समाज के वंचित तबकों के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का भरसक प्रयास करेंगे। समय की मांग व आवश्यकता के अनुरूप नए पाठ्यक्रमों का संचालन भी किया जाएगा।



नवनियुक्त मंत्री जितिन ने गुरुवार को सचिवालय, मुख्य भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका निर्वहन वे पूरी निष्ठा, मेहनत व ईमानदारी से करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान व प्रौद्योगिकी का है। हर दिन नई तकनीक विकसित हो रही है। जीवन के हर क्षेत्र में स्पर्धा से श्रेष्ठता व गुणवत्ता के नये आयाम जन्म ले रहे हैं। ऐसे में छात्र-छात्रओं को गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से साढ़े चार वर्षों में किए गए जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया जाएगा। इस अवसर पर विशेष सचिव प्राविधिक शिक्षा सुनील कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद’ जागरण

शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद : वंचित तबकों के छात्र-छात्रओं को तकनीकी शिक्षा से जोडेंगे, समय व आवश्यकता के अनुरूप नए पाठ्यक्रमों का संचालन किया जाएगा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link