Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 23, 2021

जानिए योगी सरकार की कल हुई कैबिनेट बैठक के फैसले

 लखनऊ : रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से राजधानी में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के उत्पादन का रास्ता साफ हो गया है। ब्रह्मोस का उत्पादन उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्टियल कारिडोर के लखनऊ नोड में राजधानी के सरोजनीनगर क्षेत्र में किया जाएगा। इसके लिए सरोजनीनगर में 80 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गई है। कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2018 (यथासंशोधित) के प्राविधानों में ढील देते हुए डीआरडीओ ब्रह्मोस, रक्षा मंत्रलय के पक्ष में इस जमीन को निश्शुल्क एक रुपये के टोकन वार्षिक लीज रेंट पर देने का फैसला किया है। इस नीति के तहत डीआरडीओ ब्रह्मोस को भूमि खरीदने पर स्टांप ड्यूटी में 100 प्रतिशत देने के प्रस्ताव को भी मंजूर दी है।



ब्रह्मोस उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्टियल कारिडोर के लखनऊ नोड में स्वदेशी तकनीक से विकसित होने वाली उच्च तकनीक की मिसाइल होगी। इस परियोजना के तहत डीआरडीओ की ओर से अगले पांच से सात वर्षों में कुल 9,300 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।


कैबिनेट के अन्य फैसले

’लघु व सीमांत किसान कम से कम 50 हेक्टेयर कृषि भूमि पर क्लस्टर बना सकेंगे। उनके उत्पादों का निर्यात होगा, ताकि उन्हें बेहतर मूल्य मिल सके।

यूनिफार्म-स्वेटर, बैग और जूते-मोजे के लिए अभिभावक को मिलेंगे 1100 रुपये

’मजदूरी न देने पर अब नियोक्ता को नहीं होगी जेल

’प्रदेश की लैंड लाक स्थिति को देखते हुए निर्यात के लिए परिवहन अनुदान पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये प्रति किलोग्राम पोर्ट तक उत्पाद पहुंचाने के मार्ग व्यय सहित किया गया है।

’मंडी शुल्क व यूजेज चार्जेज में मिलेगी छूट

’कैबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा एवं रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक के विकास के लिए भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) को अपना उपक्रम लगाने के लिए भूमि आवंटित कर दी है। बीडीएल को भूमि के सकल विक्रय मूल्य का 25 फीसद धनराशि की छूट के साथ 183 हेक्टेयर भूमि एक रुपये टोकन प्रति वर्ष के लीज रेंट पर देने का निर्णय लिया गया है।

’15 दिसंबर तक होगी मक्का खरीद, मूल्य 1870 रुपये प्रति ¨क्वटल

’दो लेन मार्ग से जुड़ेंगे विकास खंड मुख्यालय

जानिए योगी सरकार की कल हुई कैबिनेट बैठक के फैसले Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link