कन्नौज। शिक्षकों ने प्रेरणा एप पर छात्रों का डाटा फीड कर जिले को तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया है। दो दिन में जिले को प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचाने का आश्वासन दिया है। तीन दिन पहले जिला 73 वें स्थान पर था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने सोमवार को बताया यूनिफार्म, स्वेटर और जूता, मोजा क्रय करने की धनराशि अभिभावकों के खाते में भेजी जानी है। शिक्षक छात्र छात्राओं के अभिभावकों के आधार कार्ड का प्रमाणीकरण कर बीईओ को भेजेंगे। बीईओ प्रमाणीकरण कर बीएसए कार्यालय भेजेंगे। इसके बाद शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया आठ अक्तूबर तक जिला फीडिंग में 73 वें स्थान पर था। अब तीसरे स्थान पर है। उन्होंने बताया कि परिषदीय स्कूलों में 165804 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इनमें 92466 का डाटा फीड किया जा चुका है। (संवाद)
