नवाबगंज। डीआईओएस राजेंद्र कुमार पांडेय ने 21 अक्तूबर को सोहरामऊ स्थित राजकीय बालिका हाईस्कूल का निरीक्षण किया था। यहां दो शिक्षक व कनिष्ठ सहायक उपस्थित मिले थे। प्रधान शिक्षिका के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं थीं। इस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीआईओएस ने बताया कि स्पष्टीकरण आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
