Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 29, 2021

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया जाएगा नामांकन

शासन ने 5104 बच्चों को चिह्नित करने का रखा लक्ष्य


कन्नौज। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल न जाने वाले पांच से चौदह वर्ष के बच्चों को चिह्नित किया जाएगा। इन्हें उम्र के हिसाब से पढ़ाया जाएगा। शासन ने 5104 के नामांकन का लक्ष्य रखा है।



जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बुधवार को बताया कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित कर नामांकन कराया जाएगा। शारदा पोर्टल पर विवरण फीड होगा। ब्लाक स्तर पर लक्ष्य दिया गया है। सदर ब्लाक को 838, नगर क्षेत्र को 93, गुगरापुर को 302, उमर्दा को 908, हसेरन को 468, जलालाबाद को 368, छिबरामऊ को 837, सौरिख को 576 व तालग्राम को 714 बच्चों को चिह्नित करने का लक्ष्य दिया है।


बीएसए ने बताया कि कोराना काल में यूपी से बाहर नौकरी करने वाले परिवार वापस आए हैं। इनके बच्चों को चिह्नित किया जाना है। आर्थिक स्थिति खराब वाले परिवारों के बच्चों को भी चिह्नित किया जाएगा। इनका नामांकन कराया जाएगा। इस सत्र में नामांकन न करा पाने वाले बच्चों को भी चिह्नित किया जाएगा।

स्कूल न जाने वाले बच्चों का कराया जाएगा नामांकन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link