Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, October 29, 2021

शिक्षकों ने की गिरफ्तारी की मांग

हमलावर की गिरफ्तारी न होने से नाराज शिक्षक पहुंचे थाने

धर्मापुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में बुधवार को धर्मापुर और मुफ्तीगंज ब्लाक के शिक्षक गौरा बादशाहपुर थाने पहुंच कर शिक्षक पर हमला करने के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग किए। इस दौरान शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ जो वो आंदोलन के लिए बाध्य होगे।



जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि गौरा बादशाहपुर थाने के सकरा गांव निवासी और प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सिंह राव के ऊपर मनबढ़ों ने हमला किया। घटना के 24 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी। बताया मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे के करीब राम सिंह राव बाइक से विद्यालय जा रहे थे। तभी गांव के बाहर नहर के पास बाइक सवार छह बदमाशों ने उनकी बाइक रोकर उनकी पिटाई कर फरार हो गए। लहूलुहान हाल में शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने


मामले की रिपोर्ट दर्ज की। लेकिन 24 घंटे बाद भी ना तो आरोपियों को गिरफ्तार कर सकी नाही उनके बारे में पता लगा सकी। इसको लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है। विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, अश्वनी सिंह, ममता श्रीवास्तव, मुन्ना लाल यादव, संजय राय, हवलदार राम आदि मौजूद रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक ने बताया कि हमलावरों को तलाश जारी है, जल्द ही पकड़े जाएगे।

शिक्षकों ने की गिरफ्तारी की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link