Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 23, 2021

शिक्षामंत्री ने किया टेक होम राशन भवन का शिलान्यास

 इटवा । बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद द्विवेदी ने विकास खंड इटवा के ग्राम करौंदा खालसा में मनरेगा योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निर्माण होने वाले टेक होम राशन टीएचआर भवन का शुक्रवार को शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।



शिक्षामंत्री ने कहा कि जिले के बढ़नी, बर्डपुर, नौगढ़ एवं खुनियाव ब्लॉक में टेक होम राशन योजना स्वीकृत हुई है। इसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर पुष्टाहार बनाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। स्वयं सहायता समूह पूरे प्रदेश में वितरित की जा रही खाद्यान्न वितरण सामग्री, पशुपालन, मत्स्य पालन सहित अधिकांश ग्राम स्तरीय सरकारी योजनाओं का सफल संचालन कर रही हैं। बहुत समूहों ने इन योजनाओं के सफल संचालन से अपने समूहों की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत कर ली है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं, गरीबों व अनुसूचित जातियों के लोगों की स्थिति मजबूत करने के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं। कहा सरकार की ओर से चलाई जाने वाली योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को ही मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा विधानसभा प्रभारी यशकांत सिंह, मंडल अध्यक्ष बेलवा रामसूरत चौरसिया, बीडीओ सतीश पांडेय, अखिलेश मौर्य, सचिन अग्रहरि, विनय त्रिपाठी, तेजप्रताप जायसवाल, विजय प्रजापति, राजकिशोर यादव, विकास त्रिपाठी, विजय पांडेय, दिनेश यादव, प्रदीप यादव आदि मौजूद थे।

शिक्षामंत्री ने किया टेक होम राशन भवन का शिलान्यास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link