अलीगढ़। विकास खंड अकराबाद के प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर की सहायक अध्यापिका कंचन गौतम के कार्यभार ग्रहण न करने के संबंध में आख्या एक साल तीन महीने के बाद देने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस दिया गया है। 18 अक्तूबर को बीएसए के समक्ष अपना पक्ष रखने के लिए उन्हें आदेश दिया गया है।
शिक्षिका कंचन का अवैतनिक अवकाश 18 मई 2020 को समाप्त हो गया था। उन्हें 19 मई को कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। शिक्षिका के अवैतनिक अवकाश किस सक्षम अधिकारी ने स्वीकृत किया था। इसके साक्ष्य 6 सितंबर 2021 को बीएसए के सक्षम शिक्षिका को प्रस्तुत करने थे, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुई हैं। एक बार फिर शिक्षिका को 18 अक्तूबर को शाम चार बजे पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है। ब्यूरो
