Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, October 30, 2021

DM के निरीक्षण से अध्यापक में मचा हड़कंप

क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय चकसीखारी में शनिवार को डीएम आर्यका अखौरी ने निरीक्षण किया। डीएम के निरीक्षण से शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा। स्कूल की जमीन पर हुए अवैध कब्जा को शीघ्र हटवाने का डीएम ने निर्देश दिया। बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की हिदायत दी।



इस दौरान डीएम ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक किसी तरह की लापरवाही न बरतें। शिक्षकों की मेंहनत से ही बच्चों का भविष्य संवरता है। रसोई में देखा तो मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन में आलू-परवल व टमाटर की सब्जी एवं सोयाबीन का प्रयोग किया था। डीएम ने सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता पूर्वक मध्याह्न भोजन बनाने का निर्देश दिया। स्कूल में नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि स्कूल की जमीन पर जो भी अवैध कब्जा हुआ है उसे शीघ्र खाली कराया जाए। कायाकल्प के तहत कक्षाओं में टाइल्स व रनिंग वाटर की व्यवस्था की जाए। परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी सुविधा मुहैया कराया जाए। उधर, डीएम के निरीक्षण को लेकर शिक्षकों में हड़कंप मचा रहा।

DM के निरीक्षण से अध्यापक में मचा हड़कंप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link