Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, October 14, 2021

Primary ka master-बेसिक स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत 2 अध्यापक निलंबित, यह लगे आरोप

 लखीमपुर-खीरी : सरकार व प्रशासन जहां परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है। वहीं कुछ शिक्षकों की वजह से विभाग की किरकिरी हो रही है। रमियाबेहड़ का एक स्कूल कई दिनों से बंद मिला। वहीं फूलबेहड़ ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका पर उपस्थिति पंजिका अपने पास रखने का आरोप है। बीईओ की आख्या पर बीएसए ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक सहित दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने बताया कि स्कूल जाने और शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षकों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।


बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि फूलबेहड़ बीईओ ने दी गई आख्या में बताया कि प्राथमिक स्कूल धौरहरा में तैनात सहायक अध्यापक वंदना उपस्थिति पंजिका अपने साथ उठा ले गईं। रसोइयों से अभद्रता, स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहती हैं। बीईओ की जांच आख्या पर सहायक शिक्षिका वंदना को दायित्व निर्वहन में लापरवाही, उपस्थिति रजिस्टर अपने पास रखने और


रसोइयों से अभद्रता करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा बीईओ रमियाबेहड़ ने जांच आख्या दी जिसमें बताया कि उन्होंने नौ अक्तूबर को संविलियन स्कूल रामपुर रतिया का निरीक्षण किया। स्कूल पहुंचे बीईओ को स्कूल बंद मिला। गांव वालों ने स्कूल बंद रहने की बात कही। स्कूल का परिवेश देखकर भी लगा कि स्कूल बंद है। बीईओ की जांच आख्या पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज भार्गव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा यहां के सहायक शिक्षक सूरज शुक्ला व रजनीश को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए ने बताया कि सभी बीईओ को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों का लगातार निरीक्षण करते रहें, जिससे लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई हो सके।


Primary ka master-बेसिक स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक समेत 2 अध्यापक निलंबित, यह लगे आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link