Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 9, 2021

छठ महापर्व पर 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश में रहेगा अवकाश, सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा- डीएम करेंगे घोषणा

 लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिन जिलों में छठ का पर्व बड़े स्तर पर मनाया जाता है, उनमें जिलाधिकारी स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित कर सकते हैं। यह भी कहा कि कार्तिक महीने में जिन जिलों में बड़े मेले आयोजित किए जाते हैं, वहां भी जिलाधिकारी छुट्टी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को छठ पूजा व कार्तिक मास में होने वाले त्योहारों और मेलों के प्रबंधन के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। माना जा रहा है कि लगभग सभी जिलों में 10 नवंबर को अवकाश रहेगा। पवरें और मेलों के दृष्टिगत जिला स्तर पर

Yogi Aditya nath



जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा मंडल स्तर पर मंडलायुक्त व आइजी रेंज या डीआइजी रेंज नियमित समीक्षा करें। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में पहले से ही रखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्तिक मास में अयोध्या में चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा आयोजित होती है। परिक्रमा मार्ग की सफाई के साथ ही जनसुविधाओं की व्यवस्था की जाए।

छठ महापर्व पर 10 नवंबर को उत्तर प्रदेश में रहेगा अवकाश, सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा- डीएम करेंगे घोषणा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link