Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 26, 2021

अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने 117 शिक्षकों का काटा वेतन

 गोरखपुर जिले के परिषदीय स्कूलों में अक्तूबर-नवंबर माह में हुए निरीक्षण में 117 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले हैं। शिक्षकों की इस अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने शिक्षकों के अनुपस्थित दिन के वेतन कटौती की है



बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारियों व जिला समन्वयकों ने 21 अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खोराबार, पिपराइच, गोला, पिपरौली, चरगांवा, सरदानगर, बांसगांव, पाली, जंगल कौड़िया, गगहा, उरुवा, सहजनवां, कैंपियरगंज, भरोहिया तथा नगर क्षेत्र के स्कूलों में नौ दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल में न तो इन्होंने कोई सूचना दी थी और न ही ऑनलाइन ही अवकाश के लिए आवेदन किया था।




बीएसए आरके सिंह ने बताया कि जिन 117 शिक्षकों के विरुद्ध वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है। ये सभी निरीक्षण के दौरान अनाधिकृत रूप से स्कूल से अनुपस्थित मिले थे। बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहना अनुशासनहीनता है। यह आचरण कर्मचारी-शिक्षक नियमावली के विरुद्ध है। ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध आगे भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

अनुपस्थित मिलने पर बीएसए ने 117 शिक्षकों का काटा वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link