Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 1, 2021

स्कूल में मिड-डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 15 बच्चे

 फतेहपुर : मिड-डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 15 बच्चे



असोथर (फतेहपुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विधातीपुर में मिड-डे-मील का दूध पीने के बाद बच्चे बीमार पड़ गए। बुधवार को बीमार हुए बच्चों की शनिवार को ज्यादा हालत बिगड़ी तो परिजनों ने सीएचसी, पीएचसी व कस्बा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कुराया है। प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को हमेशा की तरह में बच्चों को दोपहर में मिड डे-मील योजना के तहत दूध पीने के लिए दिया गया। दूध पीने के बाद छात्रा मंजू, रोली, आशुतोष, शीलू देवी, लवकुश, इंगलेश, गोवर्धन, सारिका देवी, सुमिता, संजना, लक्ष्मी, मांशी, मुस्कान, सुमित, कामता आदि बीमार हो गए। इसके बाद से बच्चों ने स्कूल आना बंद कर दिया। विद्यालय के सहायक अध्यापक गौरव त्रिवेदी ने बताया कि बुधवार को 134 बच्चों को दूध दिया गया था, इनमें कुछ बच्चे बीमार हैं, यह समझ नहीं आ रहा है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी। एसडीएम ने सदर नंद प्रकाश मौर्य ने बताया प्रकरण की सूचना मिली है, वह मौके पर जाकर पूरी पड़ताल करके रिपोर्ट देंगे।

स्कूल में मिड-डे मील का दूध पीने के बाद बीमार पड़े 15 बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link