Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 25, 2021

डीबीटी योजना के दूसरे चरण का कार्य शुरू 1.79 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ

 देवरिया जिले के परिषदीय स्कूलों के 1.79 लाख छात्रों के । अभिभावकों के खाते में भी डीबीटी के जरिए धन शीघ्र जारी किया • जाएगा। मिलने वाले 11 सौ रुपये से । अभिभावक दो सेट यूनिफार्म, बैग, स्वेटर और जूता-मोजा खरीद । सकेंगे। मंगलवार से डीबीटी पोर्टल पर छात्रों का डाटा ऑनलाइन करने ■ का कार्य दोबारा शुरू हो गया।



इस सत्र से परिषदीय स्कूलों के छात्रों को स्वेटर, ड्रेस, जूते-मोजे । उपलब्ध कराने के लिए डीबीटी योजना शुरू की गई है। इसके तहत 11 सौ रुपये छात्रों के अभिभावक ■के खाते में पिछले माह भेजा जा चुका है। पहले चरण में जिले के 1,13,897 छात्रों को इस योजना में शामिल किया गया था। दूसरे चरण में 1.79 लाख बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। डीबीटी पोर्टल पर छात्रों का डाटा भरने का कार्य मंगलवार से बेसिक कार्यालय में शुरू हो गया। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सहभागिता आलोक कुमार पांडेय ने मंगलवार को बताया कि जिले में 2.85 लाख छात्र-छात्राएं परिषदीय स्कूलों में नामांकित हैं। प्रथम चरण में अक्तूबर में 1,13,897 छात्रों के करीब 87 हजार अभिभावकों के खाते में 1100-1100 रुपये डीबीटी के जरिए भेजे जा चुके हैं। अभिभावक 600 रुपये में दो सेट यूनिफॉर्म, 175 रुपये में बैग, 200 रुपये में स्वेटर एवं 125 रुपये में जूता व मोजा खरीदेंगे। अभिभावकों ने यूनिफार्म खरीदना प्रारंभ कर दिया है। शेष 1.79 लाख छात्रों का डाटा भी मंगलवार से डीबीटी पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। जल्द ही शेष छात्रों के अभिभावकों के खाते में भी निर्धारित धनराशि पहुंच जाएगी।

डीबीटी योजना के दूसरे चरण का कार्य शुरू 1.79 लाख बच्चों को मिलेगा लाभ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link