Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 6, 2021

बूथों पर कल मिलेंगे बीएलओ: विशेष मतदाता दिवस का होगा आयोजन, 30 नवंबर तक चार तिथियों में चलेगा विशेष अभियान

 आगरा : मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को (कल) विशेष अभियान चलाया जाएगा। 3,896 बूथों पर सुबह 10 बजे से तीसरे पहर चार बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे, जो मतदाताओं की गलतियों को दूर करेंगे।



एक से 30 नवंबर तक विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई हैं। प्रथम तिथि सात नवंबर, द्वितीय तिथि 13 नवंबर, तृतीय तिथि 21 नवंबर और चतुर्थ तिथि 27 नवंबर है। इस अवधि में एक नवंबर को 18 वर्ष या अधिक आयु वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 भर सकते हैं। इसके अलावा डुप्लीकेट, स्थानांतरित और मृतक मतदाताओं के नामों को कटवाने के लिए प्रारूप-7 में आवेदन कर सकते हैं। नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फार्म-8 में आवेदन कर सकते हैं। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म क में आवेदन कर सकते हैं। राजामंडी निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि उनके मतदाता कार्ड में पिता का नाम गलत है, वे उसे ठीक कराएंगे।

बूथों पर कल मिलेंगे बीएलओ: विशेष मतदाता दिवस का होगा आयोजन, 30 नवंबर तक चार तिथियों में चलेगा विशेष अभियान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link