फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने नवाबगंज विकास खंड के संविलियन विद्यालय कक्योली के प्रधानाध्यापक ओमकार सिंह को वित्तीय अनियमितता व कार्यों में रुचि न लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। कायमगंज के बीईओ को निलंबन की जांच सौंपी है।
बीएसए ने 12 नवंबर को स्कूल का निरीक्षण किया था। वहां पता चला कि प्रधानाध्यापक ओमकार सिंह ने एमडीएम की धनराशि स्वयं निकाल ली। विद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं के संचालन में बरती जा रही लापरवाही से वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं। वह मनमाने ढंग से विभागीय कार्यों को कर रहे हैं। जिस कारण छात्रों का शिक्षण कार्य और विभागीय योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। इन आरोपों में बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया और निलंबन की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कायमगंज को दी है। एक सप्ताह में आरोप पत्र तैयार कराकर अनुमोदन के बाद शिक्षक को देने का आदेश दिया है।
