Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 29, 2021

मास्टरजी' ने उपलब्ध कराई थी लीक पेपर की कॉपी, तलाश शुरू: शिक्षक ने पूछताछ में किया खुलासा, मोबाइल से बरामद हुए हैं स्क्रीनशॉट, जानें पूरी अपडेट

 प्रयागराज। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के दौरान जिले में पकड़े गए पेपर लीक व सॉल्वर गिरोह का मददगार 'मास्टरजी' नाम का शख्स है। उसने ही झुंसी स्थित परीक्षा केंद्र से पकड़े गए प्राइमरी शिक्षक सत्यप्रकाश सिंह को लीक हुए प्रश्नपत्र की कॉपी भेजी थी। यह जानकारी मिलने के बाद से एसटीएफ उसकी भी तलाश में जुट गई है। आशंका इस बात की भी है। कि वह मथुरा या शामली में पकड़े गए पेपर लीक गिरोह के संपर्क में रहा हो और वहीं से प्रश्नपत्र की कॉपी उसके पास आई हो। हालांकि अफसरों का कहना है कि उसके पकड़े जाने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।



झुंसी से पकड़े जाने के बाद प्राइमरी शिक्षक सत्यप्रकाश को थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। बताया कि उसने अपने साहू के बेटे अभिषेक व बेटी रेणू के लिए पेपर आउट कराने व सॉल्वर बैठाने की डील अजय देव सिंह पटेल निवासी शंकरगढ़ से तय की थी। मास्टरजी के नाम से चर्चित अजयदेव ने ही उसे ठीक सुबह 7.33 मिनट पर लीक हुए प्रश्नपत्र की कॉपी भेजी थी। इसके लिए ढाई-ढाई लाख रुपये देने की बात तय हुई थी। जिसके मुताबिक, मास्टरजी ने उसके साढू के बेटे अभिषेक की जगह न्याय नगर झुंसी स्थित परीक्षा केंद्र पर अनुराग कश्यप और साहू की बेटी की जगह पर संझारा देवी बालिका विद्यालय रामनगर नैनी परीक्षा केंद्र पर एक अन्य सॉल्वर को बैठाया था।


2009 में मिली थी नौकरी


पूछताछ में आरोपी प्राइमरी शिक्षक ने बताया कि उसे 2009 में बदायूं जनपद स्थित स्कूल में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी मिली थी। 2013 में उसका स्थानांतरण हुआ, जिसके बाद उसे करियाखुर्द शंकरगढ़ में तैनाती मिली। कुछ साल पहले उसका संपर्क मास्टरजी उर्फ अजयदेव सिंह पटेल से हुआ और इसके बाद ही उसने उससे पेपर लीक व सॉल्वर बैठाने को लेकर डील की।

मास्टरजी' ने उपलब्ध कराई थी लीक पेपर की कॉपी, तलाश शुरू: शिक्षक ने पूछताछ में किया खुलासा, मोबाइल से बरामद हुए हैं स्क्रीनशॉट, जानें पूरी अपडेट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link