लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों की भर्ती का आकलन करने के लिए गठित समिति ने करीब चालीस दिन बाद भी रिक्त पदों की रिपोर्ट सरकार को नहीं सौंपी है। परिषद में शिक्षकों के 50 हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश भर में अभ्यर्थियों की ओर से आंदोलन किए जा रहे हैं।
अभ्यर्थी कई बार बेसिक शिक्षा निदेशालय से लेकर विभागीय मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के डालीबाग स्थित सरकारी आवास का भी घेराव कर चुके हैं। अभ्यर्थियों के रोष को शांत करने के लिए सरकार ने सितंबर के तीसरे सप्ताह में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों का आकलन करने अध्यापकों के रिक्त पदों का आकलन करने के लिए राजस्व परिषद के अध्यक्ष मुकुल सिंघल की अध्यक्षता में कमेटी गठित की थी। कमेटी को जिलावार रिक्त पदों की संख्या का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। लेकिन चालीस दिन से अधिक समय बीतने के बाद भी कमेटी ने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की है। मुकुल सिंघल का कहना है कि इस बारे में कमेटी की सदस्य सचिव ही बता सकती हैं।
वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि अभी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
