Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 20, 2021

नई भर्ती : नए साल से पहले मिलेगी भर्तियों की सौगात

 प्रयागराज : रोजगार का इंतजार कर रहे प्रतियोगियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। नई भर्तियां निकलने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दिसंबर में अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों की भर्तियां निकालेगा। नवंबर के अंत तक कुछ पदों का विज्ञापन जारी करने की तैयारी है। इसमें काफी पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। लोक सेवा आयोग कुछ महीनों के अंतराल में भर्तियां निकालता है। कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति होने के कारण पिछले कई महीने से भर्ती निकालने की प्रक्रिया धीमी चल रही थी।





कोरोना नियंत्रित होने के बाद भर्ती निकालने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसके तहत नवंबर और दिसंबर में चिकित्सा विभाग में चिकित्साधिकारी,खनिज विभाग में खान इंस्पेक्टर और खान अधिकारी, जीआइसी प्रवक्ता और प्रधानाचार्य, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वैज्ञानिक अधिकारी, पर्यटन विभाग के अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी जैसे विभिन्न पदों की भर्ती निकाली जाएगी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि कुछ पदों का विज्ञापन 30 नवंबर से पहले जारी कर दिया जाएगा। वहीं, कुछ पदों को भरने के लिए दिसंबर में विज्ञापन जारी होगा।


नई भर्ती : नए साल से पहले मिलेगी भर्तियों की सौगात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link