Primary Ka Master Latest Updates👇

Sunday, November 7, 2021

बच्चों को राष्ट्रनायक और राष्ट्रद्रोही में अंतर सिखाएं शिक्षक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

 लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों व पूर्व माध्यमिक स्कूलों के 1.20 करोड़ बच्चों के अभिभावकों के खाते में कुल 1320 करोड़ रुपये की धनराशि आनलाइन ट्रांसफर की। प्रत्येक अभिभावक के खाते में 1100-1100 रुपये भेजे गए हैं। वह इससे अपने बच्चे के लिए दो यूनिफार्म, स्वेटर, बैग व जूते और मोजे खरीद सकेंगे। पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में योगी ने शिक्षकों से अपील की कि वह विद्यार्थियों को राष्ट्रद्रोही और राष्ट्र नायक में अंतर सिखाएं, क्योंकि इस उम्र में बच्चों को सही एवं गलत का बहुत ज्ञान नहीं होता। ऐसे में वह प्रार्थनासभा में उन्हें बताएं कि कौन हमारा मित्र है और कौन शत्रु।



मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रार्थनासभा में विद्यार्थी के नाखून कटे हैं या नहीं, यूनिफार्म और जूते-मोजे आदि पहने हैं या नहीं, इसे शिक्षक चेक करें। संस्कार विहीन व शिष्टाचार विहीन शिक्षा गलत रास्ते पर ले जाती है। योगी ने कहा कि जिन अभिभावकों को यह 1100 रुपये की रकम दी गई है, वो उससे बच्चों के लिए स्वेटर, बैग, यूनिफार्म व जूते और मोजे ही खरीदें इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक की होगी। वो इसके लिए अभिभावकों के साथ बैठक करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीक के प्रयोग से भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार हुआ है और पारदर्शिता आई है।

योगी बोले-बीते साढ़े चार वर्ष में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की सूरत बदली है। सरकारी स्कूलों का रंग-रोगन करने के साथ-साथ वहां बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि वर्ष 2017 में परिषदीय स्कूलों में 1.30 करोड़ विद्यार्थी थे और अब यह संख्या बढ़कर 1.80 करोड़ हो गई है। अभी 60 लाख विद्यार्थियों के अभिभावकों के बैंक खाते का सत्यापन चल रहा है, जल्द उनके खाते में भी धनराशि ट्रांसफर की जाएगी। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी, अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार व अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल मौजूद रहे।


बच्चों को राष्ट्रनायक और राष्ट्रद्रोही में अंतर सिखाएं शिक्षक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link