Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

विद्यालय के कमरों में न तो लाइट और न ही पंखे

 

धीना क्षेत्र के डेढ़गावां गांव का प्राथमिक मिशन कायाकल्प को आइना दिखा रहा है। विद्यालय का शौचालय जर्जर हो गया है। साफ सफाई न होने से इसमें गंदगी रहती है। दुर्गंध की वजह से बच्चों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। विद्यालय के कमरों में न तो लाइट है और न ही पंखे। साफ सफाई न होने से परिसर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है।



विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए मिशन कायाकल्प के तहत सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। बरहनी ब्लाक के डेढ़गांवा गांव स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरकार के मिशन कायाकल्प को आइना दिखा रहे हैं। डेढ़गावां प्राथमिक विद्यालय में 109 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां दो अध्यापक और एक शिक्षा मित्र की तैनाती है। विद्यालय में शौचालय की साफ सफाई नहीं होती है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नीलम ने बताया कि वर्तमान प्रधान सुमन सिंह के प्रयास से हैंडपंप, सबमर्शिवल लगाने और कमरों में टाइल्स लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसी तरह पूर्व माध्यमिक विद्यालय की हालत इससे भी खराब है। स्कूल के भोजनालय की स्थिति भी गंभीर है। कक्षा में वायरिंग के निशान तो हैं परंतु ना पंखे हैं ना ट्यूबलाइट न ही बिजली का कनेक्शन कमरों के लगभग सभी दरवाजे टूटे हैं। विद्यालय में 57 बच्चे हैं। बच्चों के पीने के लिए इस विद्यालय में हैंडपाइप तो है लेकिन उसका पानी पीने योग्य नहीं है। इंचार्ज प्रधानाध्यापक भगवानदास ने बताया कि समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को दी जा चुकी है। ग्राम विकास अधिकारी डेढ़गावां साहब सिंह ने बताया कि विकास कार्य शुरू कराए गए हैं। 


जान जोखिम में डलकर धड़हर से पढ़ने आते हैं विद्यार्थी मोहनिया। कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत में क्षेत्र के सात गांव के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा पाने के लिए जान जोखिम में डाल नाव पर सवार होकर चंदौली स्थित भुजना के राजकुमार इंटर कॉलेज आते हैं। धड़हर पंचायत में सिर्फ आठवीं कक्षा तक ही विद्यालय बना है। पंचायत क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि दुर्गावती प्रखंड में उच्च शिक्षा के लिए विद्यालय की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है, जहां तक विद्यार्थी तक नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से पंप कैनाल का निर्माण नदी पर कराया जा रहा है लेकिन पुलिया का निर्माण के लिए कोई योजना नहीं है। संवाद




विद्यालयों में साफ सफाई की व्यवस्था की जा रही है। जल्द ही डेड़गांवा की भी व्यवस्था ठीक कराई जाएगी। साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

-अरविंद सिंह, एडीओ पंचायत

विद्यालय के कमरों में न तो लाइट और न ही पंखे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link