Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

टीईटी को लेकर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ होगा मुकदमा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने डीजीपी को लिखा पत्र

 लखनऊ। प्रदेश में 28 नवंबर को प्रस्तावित राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इसमें डीजीपी को नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम करने का आग्रह किया गया है।





कुमार के मुताबिक प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र लीक होने जैसी भ्रामक खबरें

वायरल करते हैं। वहीं कुछ असामाजिक तत्व सॉल्वर गैंग के जरिये अवैध लोगों को परीक्षा में शामिल करने का प्रयास करते हैं। इससे परीक्षा के आयोजन में अनावश्यक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रमुख सचिव ने डीजीपी से ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने, टास्क फोर्स और क्राइम ब्रांच को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देने का आग्रह किया है। ब्यूरो

टीईटी को लेकर दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ होगा मुकदमा, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने डीजीपी को लिखा पत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

taboola

Social media link