हर साल सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड के 10वीं-12वीं के नतीजों में सफलता के झंडे गाड़ने वाली बेटियां शिक्षक भर्ती की परीक्षा में पिछड़ गईं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रदेश के 4500 से अधिक अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 की भर्ती के घोषित परिणाम में अधिकांश विषयों में पुरुष अभ्यर्थियों ने टॉप किया है।
प्रवक्ता के 23 विषयों में से 18 में पुरुष अभ्यर्थियों ने टॉप किया है। केवल पांच विषयों में महिला अभ्यर्थी शीर्ष पर हैं। इसी प्रकार पीजीटी के 16 विषयों में से 14 में पुरुष टॉप पर हैं और सिर्फ दो में महिला अभ्यर्थियों ने शीर्ष स्थान हासिल किया है। प्रवक्ता अर्थशास्त्र में ईडब्ल्यूएस वर्ग के आकाश कुमार बरनवाल, इतिहास में अखिलेश कुमार सिंह, शारीरिक शिक्षा में राहुल कुमार सिंह, समाजशास्त्र में अनुपम गुप्ता, नागरिक शास्त्र में शिवेन्द्र तिवारी, कॉमर्स में अनुज कुमार, संस्कृत में केशव प्रपन पांडेय, शिक्षाशास्त्र में सौरभ सिंह, कृषि में सुमित विश्वकर्मा, भूगोल में विक्रांत सिंह, रसायन विज्ञान में अक्षय, रक्षा विज्ञान प्रताप गौतम तर्कशास्त्र कुंवर नीरज सिंह, अंग्रेजी में अनिर्बन मुखोपाध्याय, गणित में रूपेन प्रताप सिंह, जीव विज्ञान में अरुण कुमार सिंह, मनोविज्ञान में शशि भूषण राय और भौतिक विज्ञान में शशि प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है। प्रवक्ता हिंदी में शिल्पा यादव, गृह विज्ञान में पूनम वर्मा, संगीत गायन में मोनिका सिंह, संगीत वादन प्रगति द्विवेदी और कला में अंतिमा श्रीवास्तव ने टॉप किया है।
वहीं टीजीटी विज्ञान में राजीव कुमार, संस्कृत में ईडब्ल्यूएस वर्ग के विकास मिश्र, सामाजिक विज्ञान में शिव बहादुर शर्मा, गणित में ओम प्रकाश सिंह, कला में अमित कुमार, कृषि में राय साहब पटेल, शारीरिक शिक्षा में मोहम्मद अजमल, कॉमर्स में अक्षय अग्रवाल, सिलाई में अतुल शर्मा, उर्दू में आमिर खान, संगीत गायन में सत्य प्रकाश, संगीत वादन में दीपक कुमार विश्वकर्मा, जीव विज्ञान में आद्या प्रसाद पटेल और अंग्रेजी में सचिन जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हिंदी में शैलेश कुमारी और गृह विज्ञान में शिप्रा गुप्ता केवल दो महिलाओं ने अपने-अपने विषय में टॉप किया है।
