हरदोई। बीएलओ और कोविड टीकाकरण में ड्यूटी लगाए जाने से परेशान शिक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कालोनी निवासी अनिल कुमार (42) टोडरपुर विकास खंड शिक्षक अनिल पत्नी के ग्राम करावां स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। उनका छोटा भाई अतुल बावन विकास खंड के ग्राम सौरंगापुर में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक है। शहर के मोहल्ला सुभाष नगर में अनिल छोटे भाई अतुल और उसकी पत्नी नीतू के साथ किराये पर रहते थे। अतुल ने बताया कि सोमवार को अनिल को शाहाबाद तहसील में बीएलओ संबंधी कार्य के लिए जाना था, लेकिन वह नहीं गए। अतुल विद्यालय चले गए, जबकि उनकी मायके चली गई। शाम चार बजे अतुल घर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। अंदर देखा गया तो शव पड़ा हुआ था। संवाद
