बकेवर एरियर भुगतान और पदोन्नति की वरीयता सूची का प्रकाशन समेत कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ब्लॉक इकाई ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि शिक्षकों का एरियर भुगतान किया जाए, पदोन्नति के लिए वरीयता सूची का प्रकाशन जल्द किया जाए। मांगों में उपार्जित अवकाश नियमानुसार पोर्टल पर दर्ज करने, ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के कार्य विवरण को सूचना पट पर प्रदर्शित करने, बीआरसी पर शिक्षकों का ब्योरा दर्ज करने साथ ही शिक्षामित्र , अनुदेशक और रसोईया आदि को प्रतिमाह मानदेय मिलना सुनिश्चित हो, शामिल हैं। खंड शिक्षा अधिकारी दीपक अवस्थी ने संगठन को आश्वासन किया कि शीघ्र ही मांग पत्र के बिंदुओं पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में अतुल कुमार त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, संजय चौधरी सुधा कुमारी आदि उपस्थित रहे।
