Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 1, 2021

त्यौहारों के बीच परीक्षाओं व परिणामों की भरमार

 प्रयागराज : पर्वों से भरा है नवंबर। हर कोई दीपावली, भइया दूज, डाला छठ, देवोत्थान एकादशी जैसे पर्व के उल्लास, उत्साह में डूबा रहेगा। अगर कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दृष्टि से देखें तो नवंबर अत्यंत महत्वपूर्ण है। आयोग इस महीने में इस महीने में कई भर्ती परीक्षाएं करवाएगा। परीक्षाओं के बीच में परिणाम भी जारी किए जाएंगे। आयोग कंबांइड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2019 का स्किल टेस्ट तीन नवंबर को आयोजित करेगा। इसके



बाद आठ नवंबर को सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा-2020 पेपर-2 का आयोजन होगा। कर्मचारी चयन आयोग 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा-2020 का आयोजन करेगा। कांस्टेबल (जीडी) सीएपीएफएस, एनआइए, एसएसएफ और राइफलमैन (जीडी) असम राइफल्स परीक्षा-2021 का आयोजन 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं, 30 नवंबर को कंबाइंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा-2020 टियर-1 और जूनियर इंजीनियर परीक्षा-2019 पेपर-2 का परिणाम करने की तारीख प्रस्तावित है। इसके बाद कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा-2020 टियर-1 का परिणाम 31 दिसंबर को जारी किया जाएगा। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के निदेशक राहुल सचान का कहना है कि नवंबर के महीने में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है।


त्यौहारों के बीच परीक्षाओं व परिणामों की भरमार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link