मैनपुरी। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) मनोज कुमार ने जिले के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। इसमें चेतावनी दी गई है कि यदि किसी विद्यालय में जलभराव या गंदगी पाई जाती है तो प्रधानाचार्य को जिम्मेदार मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस मनोज कुमार वर्मा ने बृहस्पतिवार को जनपद के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त वित्तविहीन कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया। पत्र में कहा गया कि मंडलायुक्त ने निर्देश हैं कि स्कूल में दिमागी बुखार
और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए उपाय किए जाएं। निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए। किसी भी विद्यालय गंदगी और जलभराव नहीं होना चाहिए। यदि किसी स्कूल में झाड़ियं, गंदगी और जलभराव मिलता है तो वहां के प्रधानाचार्य को जिम्मेदार माना जाएगा।
उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा है कि वह अपने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देख लें, यदि कहीं गंदगी और जलभराव है तो साफ करा दें।
