Primary Ka Master Latest Updates👇

Friday, November 19, 2021

नहीं बना एमडीएम, भूखे पेट पढ़ते रहे बच्चे

 हिम्मतपुर विद्यालय में सामने आई लापरवाही

बकेवर देवमई ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर में गुरुवार को एमडीएम नहीं बनने से बच्चों को भूखे पेट रहना पड़ा। प्रधानाध्यापक के क्रीड़ा प्रतियोगिता में जाने के कारण यह समस्या पैदा हुई।



ने प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर के कक्षा चार और पांच के बच्चे न्याय क पंचायत स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने प्रधानाध्यापक अर्चना के साथ हरदासपुर चले गए थे प्रधानाध्यापक के स्कूल में न होने के कारण एमडीएम नहीं बना। ऐसे में कक्षा एक, दो, तीन के बच्चों को भूखे पेट रहना पड़ा।


सहायक अध्यापक महेंद्र ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय में एमडीएम नहीं बना प्रधानाध्यापक ने बताया कि वह तो क्रीड़ा रैली में हैं। स्कूलों में एमडीएम जरूर बना होगा। बीईओ प्रवीण कुमार ने बताया कि ऐसी को जानकारी नहीं है। जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

नहीं बना एमडीएम, भूखे पेट पढ़ते रहे बच्चे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link