अमिलो प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर खुझिया पर चल रहे निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण रविवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया निरीक्षण के दौरान खामियों को देख दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं विद्यालय में अवैध कब्जा देख पैमाइश कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
सठियांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर खुझिया पर तीन मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण के लिए बीएलओ तैनात किए गए थे। नामावली पुनरीक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त ने मतदेय स्थल 191 पर तैनात बीएलओ उर्मिला देवी से नामांकन फार्म का हाल पूछा। भरे गए तीन नामांकन जिसकी रसीद आवेदन को नहीं दी गई दी। उसे लापरवाही मानते हुए सभी को रसीद देने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद मंडलायुक्त 192 मतदेय स्थल के बीएलओ हरिशंकर शर्मा व 193 मतदेय स्थल की बीएलओ दुर्गावती देवी नामावली में महिला व पुरुष का प्रतिशत में अंतर मिलने पर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे बीएलओ को फटकार लगाई। इसके बाद विद्यालय परिसर में अवैध कब्जा देखकर कमिश्नर भड़क उठे। तहसीलदार को आदेशित किया कि पैमाइश कराकर आख्या रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए तथा बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करने को आदेश दिया।