Primary Ka Master Latest Updates👇

Monday, November 8, 2021

विद्यालय पर दबंगों का कब्जा, पैमाइश का आदेश

 अमिलो प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर खुझिया पर चल रहे निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण रविवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने किया निरीक्षण के दौरान खामियों को देख दोषी अधिकारी व कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। वहीं विद्यालय में अवैध कब्जा देख पैमाइश कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

Basic shiksha parishad


सठियांव क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर खुझिया पर तीन मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण के लिए बीएलओ तैनात किए गए थे। नामावली पुनरीक्षण का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त ने मतदेय स्थल 191 पर तैनात बीएलओ उर्मिला देवी से नामांकन फार्म का हाल पूछा। भरे गए तीन नामांकन जिसकी रसीद आवेदन को नहीं दी गई दी। उसे लापरवाही मानते हुए सभी को रसीद देने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद मंडलायुक्त 192 मतदेय स्थल के बीएलओ हरिशंकर शर्मा व 193 मतदेय स्थल की बीएलओ दुर्गावती देवी नामावली में महिला व पुरुष का प्रतिशत में अंतर मिलने पर कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे बीएलओ को फटकार लगाई। इसके बाद विद्यालय परिसर में अवैध कब्जा देखकर कमिश्नर भड़क उठे। तहसीलदार को आदेशित किया कि पैमाइश कराकर आख्या रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए तथा बीएलओ के खिलाफ कार्यवाही करने को आदेश दिया।

विद्यालय पर दबंगों का कब्जा, पैमाइश का आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link