Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 2, 2021

स्कूल स्टाफ सहित बच्चों के साथ ठीक से व्यवहार न करने पर सहायक अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

विकासखंड औरैया सदर के पैगंबरपुर विद्यालय के सहायक अध्यापक को जिलाधिकारी के आदेशानुसार निलंबित किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से निलंबन पत्र जारी किया गया है। आरोप है कि स्कूल स्टाफ सहित नौनिहालों के साथ शिक्षक का व्यवहार ठीक नहीं था।नायब तहसीलदार व खंड शिक्षाधिकारी की संयुक्त जांच रिपोर्ट को देखते हुए कार्रवाई की गई है। 



पैगंबरपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश सिंह यादव के खिलाफ लगे आरोपों की जांच डीएम सुनील कुमार वर्मा द्वारा कराई जा रही थी। कारण, नौनिहालों के कुछ माता-पिता ने ग्राम प्रधान के जरिये अपनी यह बात बेसिक शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों को कही थी। 


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दना राम इकबाल यादव ने बताया कि नायब तहसीलदार पवन कुमार व खंड शिक्षाधिकारी अरुण कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षक पर लगे आरोप की जांच कराई गई थी। 20 अक्टूबर को जांच फाइनल हुई और शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। BEO अरुण कुमार ने बताया कि विभाग के अलावा प्रशासन स्तर पर भी जांच की जा रही थी। शिक्षक के खिलाफ निलंबन पत्र जारी कर दिया गया है।

स्कूल स्टाफ सहित बच्चों के साथ ठीक से व्यवहार न करने पर सहायक अध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link