शिक्षक के बंद मकान में चोरी
पीलीभीत। शिक्षक के बंद घर से शुक्रवार रात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी समेत करीब चार लाख की संपत्ति चुराकर ले गए। गृहस्वामी को वापस लौटने पर घटना की जानकारी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सुनगढ़ी क्षेत्र के माधोटांडा रोड पर गौहनिया चौराहे के पास निवासी वीरेंद्र कुमार सिंह अमरिया ब्लॉक के गांव गायबोझ में शिक्षक के पद पर तैनात हैं। वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात परिवार समेत बल्लभनगर कॉलोनी स्थित ससुराल गए थे। रात को वहीं रुक गए। शनिवार सुबह वापस लौटे, तो घर के मेन गेट का कुंडा टूटा हुआ था। घर में अंदर देखने पर कमरों के दरवाजे खुले थे।
कमरे में रखी अलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। चोर करीब पचास हजार की नकदी, जेवर समेत चार ले लाख का सामान चुरा ले गए। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। इस पर डायल 112 और सुनगढ़ी थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
