Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 30, 2021

विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लगने से मची अफरातफरी

 चंदौली / इलिया। थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा गांव में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे पूरे विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद शिक्षकों ने बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया।



इलिया थाना क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भुड़कुड़ा में घरेलू गैस सिलेंडर से मिड डे मील बच्चों के लिए पकाया जा रहा था। इस बीच गैस चूल्हे में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग गैस सिलेंडर तक पहुंच गई। इसके बाद रसोईया किचन से निकल आई और बच्चों को विद्यालय से बाहर भेजने का कहा। शिक्षकों ने सभी बच्चों को विद्यालय से बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिट्टी, बालू तथा अग्निशमन यंत्र की मदद सिलिंडर में लगी आग को बुझाया। सूचना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। स्कूल की प्रधानाध्यापिका नीता कुमारी ने बताया कि अध्यापकों व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। सभी बच्चे सुरक्षित हैं।

विद्यालय में मिड डे मील बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लगने से मची अफरातफरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link