Primary Ka Master Latest Updates👇

Tuesday, November 30, 2021

छात्राओं को स्पोट्र्स किट उपलब्ध कराने के निर्देश

 रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज से सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चमरौआ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी छात्राओं से ली। साथ ही बालिकाओं से मेन्यू के अनुसार भोजन बनने के बारे में भी पूछा। बालिकाओं के शैक्षिक स्तर की भी जानकारी ली। उन्होंने अधीनस्थों को कमियों को सुधारने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए।



मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षाओं में कम रोशनी होने पर पर्याप्त मात्रा में एलईडी बल्ब सीडीओ ने किया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण लगाने के बारे में निर्देशित किया। बालिकाओं को खेल सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश बेसिक शिक्षाधिकारी को दिए।


स्कूल की बाउंड्री वाल के अंदर साफ सफाई करने और झाड़ी आदि को हटाने हेतु डीसी मनरेगा से सहयोग प्राप्त कर साफ सफाई करने के लिए निर्देश दिए।


मुख्य विकास अधिकारी ने चारदीवारी की पुताई आदि कराने के भी निर्देश दिए। इस दौरान बीएसए कल्पना सिंह, डीसी बालिका भूरा सिंह आदि मौजूद रहे।

छात्राओं को स्पोट्र्स किट उपलब्ध कराने के निर्देश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link