सेवरही कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड की घटना, पुलिस को दी तहरीर
सेवरही। सेवरही कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड पर रविवार की रात कुछ बदमाशों ने शिक्षक और एक युवक को असलहा दिखाकर उनका मोबाइल फोन और नकदी लूट लिया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना के बारे में छानबीन की। हालांकि एसओ ने तहरीर मिलने से इनकार किया है।
रविवार की रात्रि सरगटिया करनपट्टी गांव के रहने वाले शिक्षक अनुज कुमार राय एक मांगलिक कार्यक्रम से घर लौट रहे थे। उनके मुताबिक रेलवे स्टेशन के पानी की टंकी के पास उन्हें बदमाशों ने रोक दिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके ऊपर असलहा तानकर मोबाइल फोन एवं पर्स में रखे एक हजार रुपये छीन लिए इसके एक घंटे पूर्व पुरानी बाजार के रहने वाले गुड्डू नाम के ए युवक से भी बदमाशोंने असलहा दिखाकर मोबाइल फोन और रुपये लूट लिए। पीड़ित शिक्षक ने तत्काल मुकामी पुलिस को सूचना दी।
इसके बाद पहुंची पुलिस की पीआरवी ने मौके पर छानबीन की। पीड़ित शिक्षक का कहना है कि उन्होंने घटना की तहरीर रात में ही पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में सेवरही थाने के एसओ आशुतोष सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। अभी पीड़ित की ओर से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस छानबीन कर रही है।
