Primary Ka Master Latest Updates👇

Saturday, November 6, 2021

सीटेट(CTET) फीस का किया भुगतान, नहीं आ रहा कंर्फमेशन पेज

 नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली सेंटर टीचर एलिजिबिलेटी टेस्ट (राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया व फॉर्म के ब्यौरे में सुधार करने की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब भी काफी आवेदक ऐसे हैं जिन्होंने शुल्क भुगतान कर दिया है बावजूद कंफर्मेशन पेज नहीं आ रहा है। इससे आवेदकों में असमंजस है कि शुल्क का भुगतान हुआ है या नहीं।



देशभर में सीबीएसई की ओर से 16 दिसंबर से 13 जनवरी 2022 तक सीटीईटी परीक्षा आयोजित होनी है। आवेदकों की शिकायत है कि भुगतान के बाद अब तक कंफर्मेशन पेज नहीं आया, जिससे पता चल सके कि शुल्क का भुगतान सही से हो गया है।


बोर्ड की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि फीस भुगतान के बाद भी कंफर्मेशन पेज नहीं रहा है तो सीटीईटी डिप्टी सेक्रेटरी कार्यालय से सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क करना होगा। ऐसे आवेदकों को अपने शुल्क भुगतान साक्ष्यों के साथ आठ से 17 नवंबर तक संपर्क करना है। जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके।

परीक्षा के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा का सही समय और शिफ्ट की जानकारी होगी। पहले पेपर की शुरूआत सुबह 9.30 बजे और दूसरे की शुरूआत दोपहर 2.30 बजे होगी। परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा।


सीटेट(CTET) फीस का किया भुगतान, नहीं आ रहा कंर्फमेशन पेज Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link