Primary Ka Master Latest Updates👇

Thursday, November 18, 2021

Primary ka master:-जिले में सौ से अधिक विद्यालयों ने नहीं कराई DBT डाटा फीडिंग, होगी कार्रवाई

 कानपुर में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को यूनिफॉर्म, स्वेटर, जूते और मोजे दिलवाने में विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं। अभी तक 144 स्कूल ऐसे हैं जहां पर डीबीटी के तहत फीडिंग नहीं की गई है। स्कूलों का डाटा निकाला जा रहा है।


जहां शिक्षकों की लापरवाही से डाटा फीडिंग का काम नहीं हुआ है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। परिषदीय स्कूलों में यूनिफॉर्म स्वेटर में लापरवाही रोकने के लिए इस बार शासन ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी एप में स्कूलों की फीडिंग ही रही है।



इसके तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्र या उनके अभिभावकों का आधार भी लिंक किय्या जाएगा। अगर कोई भी अभिभावक अपने छात्र का दाखिला एक से अधिक स्कूल में कराएगा तो उसे पकड़ लिया जाएगा। इसी के तहत सभी स्कूलों के डाटा फीडिंग का काम चल रहा है।


ऐसे में करीब 144 स्कूल है जिन्होंने अभी तक डाटा फिटिंग का काम पूरा नहीं कराया है जिस वजह से उनके बच्चों को यूनिफॉर्म स्वेटर जूते मोजे नहीं मिले हैं।शहर के 144 प्रधानाध्यापक ऐसे भी पाए गए हैं कि उनके यहां से एक भी छात्र की फीडिंग नहीं हुई है।


विभाग यह जानने का प्रयास कर रहा है कि वास्तव में तकनीकी कारणों से इन स्कूलों के बच्चों की फीडिंग शो नहीं हो रही है या फीड ही नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ पवन तिवारी का कहना है कि कई ऐसे स्कूल सामने आए हैं जिन्हें अभी तक डाटा फिटिंग नहीं कराई है। पहले जांच की जा रही है कि कारण किया है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Primary ka master:-जिले में सौ से अधिक विद्यालयों ने नहीं कराई DBT डाटा फीडिंग, होगी कार्रवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link