Primary Ka Master Latest Updates👇

Wednesday, November 24, 2021

Primary ka master: पांच सहायक अध्यापक समेत दस शिक्षकों का रोका वेतन

 

सोनभद्र। 

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से लगातार विद्यालयों का निरीक्षण किए जाने के बावजूद लापरवाह शिक्षकों में सुधार नहीं हो रहा है। मंगलवार को स्कूल निरीक्षण के दौरान दस शिक्षक अनुपस्थित मिले व कई शिक्षक शिक्षण कार्य रूचि न लेते हुए पाए गए। इन शिक्षकों के खिलाफ बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रिम आदेश तक वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया है।





जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि कोन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय देवाटन के सहायक अध्यापक मो. नौसाद सोमवार को भी स्कूल से नदारद मिले थे। जिस पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया था। यही शिक्षक मंगलवार को भी जांच में गैरहाजिर मिले। अब अग्रिम आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। नगवां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक रामपुर के अनुदेशक रामविजय यादव व कम्पोजिट विद्यालय नौडिहा के अनुदेशक प्रमोद पाल, म्योरपुर ब्लाक के कम्पोजिट नौडिहा के अनुदेशक कमलेश कुमार मौर्या, अनुदेशक वाचस्पति, प्राथमिक विद्यालय खैरटिया के सहायक अध्यापक मुकेश कुमार जायसवाल, चोपन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चतरवार के सहायक अध्यापक प्रमिल कुमार त्रिपाठी, शिक्षामित्र गजेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय करजी के सहायक अध्यापक अभिषेक कुमार व दुद्दी ब्लाक के हरपुरा मध्य के सहायक अध्यापक शमशेर बहादुर सोनकर के खिलाफ कार्रवाई हुई है। बीएसए निरीक्षण के उपरांत विद्यालय से नदारत रहने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। लगातार तीसरे दिन बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप है।


Primary ka master: पांच सहायक अध्यापक समेत दस शिक्षकों का रोका वेतन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Updatemarts

Social media link